राशि समायोजन के लिए बीइइओ ने दी मोहलत
गिरिडीह. सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण में अग्रिम राशि के समायोजन के लिए बीइइओ अबुल वफा ने विभिन्न ग्राम शिक्षा समितियों को सात दिनों की मोहलत दी है. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर चेक के माध्यम से राशि समायोजित नहीं किये जाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा […]
गिरिडीह. सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण में अग्रिम राशि के समायोजन के लिए बीइइओ अबुल वफा ने विभिन्न ग्राम शिक्षा समितियों को सात दिनों की मोहलत दी है. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर चेक के माध्यम से राशि समायोजित नहीं किये जाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा. बीइइओ ने बताया कि सदर प्रखंड अंतर्गत कोगड़ी उर्दू प्रावि के पास 2,73,633 रुपये, धोबीडीह उमवि के पास 2,73,633 रुपये, तिलैयाटांड़ उप्रावि के पास 2,73,633 रुपये, तिलैयाटांड़-करहरबारी उप्रावि के पास 4,61,106 रुपये, जाकिर हुसैन उमवि के पास 4,61,106 रुपये, तिलैया उप्रावि के पास 4,61,106 रुपये, बुढि़याखाद उप्रावि के पास 4,61,106 रुपये, झरियागादी हिंदी उमवि के पास 6,68,308 रुपये, बालोडिंगा उमवि के पास 6,68,308 रुपये, शास्त्रीनगर प्रावि के पास 6,68,308 रुपये, गुहियाटांड़ उप्रावि के पास 5,41,200 रुपये, मंगरोडीह हरिजन टोला उप्रावि के पास 5,34,382 रुपये, बिशनपुर उर्दू उमवि के पास 2,16,000 रुपये, शिव मुहल्ला उप्रावि के पास 5,80,000 रुपये, मंडल कारा उप्रावि के पास 4,88,850 रुपये ग्राम शिक्षा समिति के खाते में पड़ा हुआ है. बीइइओ ने संबंधित सचिव व अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर राशि बीआरसी में जमा कर दें. अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.