390 सेक्टर ऑफिसर को मिला चुनाव का प्रशिक्षण
गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को 390 सेक्टर ऑफिसर को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. हालांकि मौके पर 40 सेक्टर ऑफिसर अनुपस्थित थे. अनुपस्थित सेक्टर ऑफिसर के विरूद्ध जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए नोडल पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अनुशंसा पत्र […]
गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को 390 सेक्टर ऑफिसर को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. हालांकि मौके पर 40 सेक्टर ऑफिसर अनुपस्थित थे. अनुपस्थित सेक्टर ऑफिसर के विरूद्ध जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए नोडल पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अनुशंसा पत्र प्रेषित किया है.
इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीओ कौशल किशोर ने बताया कि प्रशिक्षण में सेक्टर ऑफिसर को उनके दायित्व की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि वे अपने बूथों में जाकर वहां बिजली-पानी, रैंप आदि का मुआयना कर इसका प्रतिवेदन प्रशिक्षण कोषांग में जमा करेंगे.
ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. आज दो पालियों में सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया है. एडीपीओ ने बताया कि 25 नवंबर को 600 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर उदय शंकर उपाध्याय, व्यवस्थापक फनींद्र कुमार आदि मौजूद थे.