विकास के अधूरे कार्य को पूरा करना प्राथमिकता : सरफराज

गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डा सरफराज अहमद ने कहा कि विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. कहा : समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास का काम करेंगे. डॉ अहमद सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डा सरफराज अहमद ने कहा कि विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. कहा : समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास का काम करेंगे. डॉ अहमद सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में डेढ़ वर्ष तक राष्ट्रपति शासन रहा. फिर पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लगी रही. बावजूद इसके उन्होंने अपने शेष बचे कार्यकाल के दौरान क्षेत्र व जनता की सेवा की है. गांडेय विस क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, स्कूल भवन का निर्माण करवाया. जिन इलाकों में बिजली की समस्या है वहां पर इसे दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांडेय विस क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version