गिरिडीह : 28 धनवार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन प्रसाद साहू, चिंतामन पासवान, नारायण रविदास, रामेश्वर प्रसाद यादव व मुन्ना रविदास का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है.
इसी प्रकार 28 धनवार विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार भाकपा माले के राजकुमार यादव को कप प्लेट, राजद के मनोज कुमार को लालटेन, नेशनल यूथ पार्टी के उमेश यादव को मोमबत्ती, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपेंद्र सिंह को हाथ, झाविमो के बाबूलाल मरांडी को कंघा, बहुजन समाज पार्टी के दिनेश कुमार दास को हाथी, झाविद के उदय कुमार सिन्हा को बाल्टी, निर्दलीय मनोज कुमार पांडेय को डीजल पंप, भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को कमल फूल, समाजवादी पार्टी के मनोज यादव को साइकिल, निर्दलीय राजेश कुमार राम को गाजर, निर्दलीय बंधन रविदास को आरी व निर्दलीय मो शफीक अंसारी को चुनाव चिह्न के रूप में बैटरी व टॉर्च आवंटित किया गया है.