मोहम्मद इकबाल समेत दो ने भरा अपना नामांकन

तसवीर मेल से भेजा जा रहा है हजारीबाग रोड. सरिया अनुमंडल कार्यालय सरिया में विधानसभा चुनाव 2014 के चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन के छठे दिन मंगलवार को बगोदर विस के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.पहले जेवीएम प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद इकबाल, दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल राणा व राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:03 PM

तसवीर मेल से भेजा जा रहा है हजारीबाग रोड. सरिया अनुमंडल कार्यालय सरिया में विधानसभा चुनाव 2014 के चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन के छठे दिन मंगलवार को बगोदर विस के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.पहले जेवीएम प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद इकबाल, दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल राणा व राष्ट्रीय जनता दल के कमरूद्दीन अंसारी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने कृष्ण कुमार सिंह के समक्ष परचा दाखिल किया़ अब-तक यहां दस प्रत्याशी ने नामांकन किया है. मोहम्मद इकबाल का प्रोफाइल : पिता मोहम्मद जहरू, पत्नी समीना खातूऩ चल संपत्ति 11 लाख 75 हजार, अचल संपत्ति 29 लाख दस हजार तथा पत्नी के पास दो लाख 20 हजार की संपत्ति़ बैक कर्ज डेढ़ लाख एसबीआइ बगोदर में़ शिक्षा-मैट्रिक़ राजद प्रत्याशी कमरूद्दीन अंसारी का प्रोफाइल : पिता जुम्मन अंसारी़ प्रखंड बिरनी ग्राम बलगो़ चल संपत्ति नौ लाख 50 हजार तथा 81 लाख अचल संपत्ति़ पत्नी के पास एक लाख 45 हजार की चल संपत्ति़ शिक्षा- मैट्रिक़ यूनियन बंैक में 25 हजार का कर्ज़ निर्मल राणा निर्दलीय प्रत्याशी का प्रोफाइल : पिता घनश्याम राणा़ केशवारी. एक लाख 70 हजार चल संपत्ति. पत्नी ललिता राणा (आंगनबाड़ी सेविका) के पास एक लाख 52 हजार छह सौ रुपये़ शिक्षा एमएससी.

Next Article

Exit mobile version