तिसरी. धनवार विधान सभा समेत पूरे झारखंड में भाजपा की लहर चल रही है. इस बार झारखंड को पूर्ण बहुमत मिलेगा और राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. उक्त बातें राजधनवार विस से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कही. वे मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से मुखातिब थे.
उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो निश्चित रूप से राजधनवार विधानसभा क्षेत्र की तकदीर और तसवीर बदलेगी. उन्होंने तिसरी प्रखंड के किशुटांड़, घंघरीकुरा, लक्ष्मीपुर, भंडारी, तिसरी और चंदौरी में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को भाजपा के पक्ष में गोलबंद होने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी के साथ सुनील अग्रवाल, प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर सिंह, राकेश सिन्हा, सुनील राम, बालमुकुंद राम, सौदागर पंडित, लालो यादव, उपेंद्र साव, सुनील सिंह, वीरेंद्र राय समेत कई शामिल थे.