कांग्रेस के पूर्व विधायक इजराइल अंसारी झाविमो में हुए शामिल
मरांडी ने की घोषणा : बोकारो से इजराइल होंगे उम्मीदवारचित्र परिचय-40. बाबूलाल मरांडी के समक्ष समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल होते पूर्व विधायक इजराइलगिरिडीह. मंगलवार की शाम झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के समक्ष बोकारो के पूर्व विधायक इजराइल अंसारी झाविमो में शामिल हुए. मौके पर इजराइल अंसारी ने अपने 14 समर्थकों के साथ झाविमो […]
मरांडी ने की घोषणा : बोकारो से इजराइल होंगे उम्मीदवारचित्र परिचय-40. बाबूलाल मरांडी के समक्ष समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल होते पूर्व विधायक इजराइलगिरिडीह. मंगलवार की शाम झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के समक्ष बोकारो के पूर्व विधायक इजराइल अंसारी झाविमो में शामिल हुए. मौके पर इजराइल अंसारी ने अपने 14 समर्थकों के साथ झाविमो सुप्रीमो के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देर सही दुरुस्त आये. उन्होंने पूर्व विधायक इजराइल अंसारी को बोकारो से झाविमो का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की और जीत के टिप्स दिये. मौके पर इजराइल अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी में ही विकास की क्षमता है. उनके नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर लक्ष्मण स्वर्णकार, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, सुरेश साव, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, नुनूलाल मरांडी, तनुजा सिन्हा, राजेश जायसवाल, गोविंद सिंह, सहदेव राणा, मनोज संघई, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.