प्रत्याशियों को मिली व्यय लेखा संधारण की जानकारी

राजधनवार. व्यय प्रेक्षक उमाशंकर गोड़ ने मंगलवार को धनवार विस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को व्यय लेखा संधारण की जानकारी दी. इसे लेकर धनवार मनरेगा सभागार में आरओ सह अनुमंडलाधिकारी रविशंकर विद्यार्थी की उपस्थिति में उन्हें तीन तिथियों में व्यय ब्योरा लेखा कोषांग गिरिडीह में जमा करने का निर्देश भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

राजधनवार. व्यय प्रेक्षक उमाशंकर गोड़ ने मंगलवार को धनवार विस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को व्यय लेखा संधारण की जानकारी दी. इसे लेकर धनवार मनरेगा सभागार में आरओ सह अनुमंडलाधिकारी रविशंकर विद्यार्थी की उपस्थिति में उन्हें तीन तिथियों में व्यय ब्योरा लेखा कोषांग गिरिडीह में जमा करने का निर्देश भी दिया गया. प्रत्याशियों ने समय व दूरी का हवाला देते हुए व्यय लेखा जमा करने के लिए धनवार में व्यवस्था दिये जाने की मांग भी रखी. बैठक में जिला के दो प्रभारी पदाधिकारी, प्रत्याशी मनोज कुमार, मनोज पांडेय, मो शफीक तथा अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों में उमाशंकर सिंह, विजय कुमार विद्रोही, गणेश चंद्र पांडेय, बाबूलाल यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version