भाजपाइयों ने किया महा पंचायत का आयोजन

राजधनवार. भाजपाइयों ने परसन पंचायत भवन में सुकर महतो की अध्यक्षता में महा पंचायत का आयोजन कर बूथ कमेटियों को सुदृढ़ किया. इस क्रम में हर बूथ 20 यूथ की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया गया. लोगों ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह को समर्थन देने की बात कही. महासभा में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

राजधनवार. भाजपाइयों ने परसन पंचायत भवन में सुकर महतो की अध्यक्षता में महा पंचायत का आयोजन कर बूथ कमेटियों को सुदृढ़ किया. इस क्रम में हर बूथ 20 यूथ की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया गया. लोगों ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह को समर्थन देने की बात कही. महासभा में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष नकुल राय, अकबर साईं, कृष्णकांत वर्मा, दुलार ठाकुर, सुधीर वर्मा, सिकंदर वर्मा, संजय पंडित, मनोज पासवान, लालदेव ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर महेशमरवा पंचायत में भी भाजपा की महा पंचायत आयोजित की गयी. मौके पर प्रभारी शिव कुमार राय, पप्पू शर्मा, महेंद्र राय, शालिग्राम राय, अर्जुन साव, अमर राय, बाबूलाल राम, बासुदेव पंडित, बाबूलाल सोरेन, देवनंदन राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version