घोड़थंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बल्हरा बसगी गांव से एक किलोमीटर दूर चुकरीबर स्थित एक डोभा में डूबने से 16 वर्षीय उमर अंसारी और 11 वर्षीय महफूज अंसारी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. बसगी निवासी सरफराज अंसारी ने बताया कि शनिवार की सुबह 10 बजे वह अपने बड़े बेटे उमर अंसारी के साथ मकई खाने के बाद मजदूरी के लिए घर से निकल गये. दो घंटे बाद बेटे के डूबने की सूचना मिली. गांव पहुंचे तो बेटा मृत मिला. कहा कि घर में उसकी पत्नी के अलावा सभी सदस्य मौजूद थे. बेटा कब घर से निकला, यह किसी को जानकारी नहीं है. वहीं बल्हरा गांव निवासी शहनाज खातून ने बताया कि उसके तीन बच्चों में मंझला महफूज अंसारी शनिवार को करीब 11 बजे मदरसा से पढ़कर आया और बिना भोजन किये खेलने की बात बोलकर घर से निकल गया. करीब डेढ़ घंटे के बाद उसे गांव के पश्चिम दिशा में स्थित चुकरीबर के एक डोभा में डूबने की सूचना मिली. जब वे लोग वहां पहुंचे, तब तक ग्रामीण शवों को पानी से निकाल चुके थे. दोनों बच्चों के परिजनों ने मौत को हादसा बताया है. घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार के घर के पास भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े. धनवार 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाये और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी करते हुए शवों को एंबुलेंस से गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा अगर कोई आवेदन प्राप्त होता है तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है