गिरिडीह : दो नकाबपोश अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर चलाई गोली, 3 लाख लूटकर हुए फरार

गिरिडीह में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान अपराधियों ने संचालक को गोली मार कर घायल कर दिया है.

By Kunal Kishore | August 12, 2024 2:05 PM

गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया में दो नकाबपोश अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया केसवारी के बीसी संचालक विश्वनाथ यादव को गोली मार दी और लगभग 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गये.

बाइक में सवार हो कर आए थे बदमाश

जानकारी के मुताबिक दो नकाबपोश अपराधी बाइक पर सवार होकर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में पहुंचे और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर गोली चला दी. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के घायल हो जाने के बाद सेवा केंद्र से तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

Also Read : बोकारो के शूटर बिनोद खोपड़ी को मारने के लिए आये थे बिहार से शूटर, एके 47 से थी मारने की तैयारी

संचालक को मारी गोली

इस घटना में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Also Read : Jharkhand News : सुरक्षा में बड़ी चूक, हजारीबाग में अस्पताल से इलाजरत कैदी फरार, पुलिसकर्मी की हत्या कर भागा

Next Article

Exit mobile version