सार्वजनिक स्थल से हट के बनाये जाने से यह शौचालय निर्माण के बाद से ही बेकार पड़े हैं. डुमरी अनुमंडल परिसर में आठ लाख की राशि से विधायक मद से इसका निर्माण हुआ था. वहीं, पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दो लाख की लागत से शौचालय बनाया गया था. शौचालय का निर्माण तो हुआ, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गयी. निर्माण के बाद से ही सभी शौचालय बेकार पड़ा है डुमरी अनुमंडल परिसर में बना शौचालय ऐसे स्थान पर बना है, जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है. राहगीरों को तो इसे खोजना भी मुश्किल है. अब तो शौचालय झाड़ियों से घिर गयी है. इधर, पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बना शौचालय भी बेकार है. अब कार्यालय के नये भवन में चला गया, तो इसकी उपयोगिता और भी समाप्त हो गयी.
क्या कहते हैं लोग
सार्वजनिक शौचालय का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. अनुमंडल कार्यालय परिसर में बने शौचालय के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी भी नहीं है. यहां पानी की समस्या है. – गुड्डू सिंहपुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बना सार्वजनिक शौचालय शोभा की वस्तु बन गयी है. परिसर से दोनों कार्यालय को नये भवन में शिफ्ट करने के बाद यह लोगों के किसी काम का नहीं रह गया है. –
मनीष कुमारऐसा लगता है कि इन शौचालय का निर्माण आम लोगों की सुविधा के लिए नहीं, बल्कि ठेकेदारों के लिए किया गया. लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इसके संचालन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. –अनुज जायसवालसार्वजनिक स्थान से दूर बनने के कारण इसका उपयोग जनता नहीं कर पा रहे है. बहुत लोगों को पता भी नहीं है की शौचालय कहां बना है. सही जगह पर बनाने से इसकी उपयोगिता सिद्ध होती. – प्रेमचंद मंडल
जल्द चालू कराया जायेगा : बीडीओ
बीडीओ अन्वेषा ओना ने कहा कि ग्राम सभा करवा कर जल्द से जल्द उक्त शौचालय को सुचारू रूप से चालू करवा दिया जायेगा. इच्छुक व्यक्ति भी इसी सुचारू रूप से चला सकते है ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है