गिरिडीह के उसरी फॉल घूमने आए देवघर के 2 युवकों की मौत

गिरिडीह जिले में उसरी फॉल घूमने के लिए देवघर से आए दो युवक की मौत हो गई. दोनों उसरी फॉल में नहाने के लिए उतरे थे और गहरे पानी में चले गए.

By Mithilesh Jha | May 26, 2024 1:04 PM
an image

गिरिडीह, मृणाल कुमार : गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापुर में स्थित उसरी फॉल (वाटरफॉल) में नहाने के दौरान डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवक देवघर के रहने वाले थे. इनके नाम पवन कुमार और दीपक कुमार हैं.

गिरिडीह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों को बाहर निकाला

घटना के बाद काफी संख्या में आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और गोताखोरों के सहयोग से दोनों युवकों के शव को फॉल से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया.

सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया

गिरिडीह के सदर अस्पताल में दोनों युवकों की जांच करने के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में बताया गया है कि देवघर के कुछ युवक रविवार (26 मई) को गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित उसरी फॉल घूमने के लिए आए थे.

नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए देवघर से आए दोनों युवक

इसी दौरान पवन और दीपक दोनों नहाने के के लिए फॉल में उतर गए. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने हो-हल्ला किया, तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे.

गिरिडीह पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी घटना की सूचना

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. काफी देर के बाद दोनों युवकों को फॉल से बाहर निकालकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

सोनू गुप्ता ने बताया- सुबह 9 लोग आए थे देवघर से उसरी फॉल घूमने

सोनू गुप्ता ने बताया कि पवन कुमार गुप्ता की उम्र 19 वर्ष थी. वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था. दीपक कुमार वर्मा की उम्र 18 थी. वह भी 12वीं का ही छात्र था. बताया गया है कि देवघर के राम मंदिर झोसा गाढी से 9 लोग घूमने के लिए उसरी फॉल आए थे. सुबह 10 बजे सभी यहां पहुंचे थे. 10:30 बजे नहाने के दौरान पवन और दीपक डूब गए.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से जुड़वां भाइयों की मौत, शादी समारोह में गए थे ननिहाल

गिरिडीह में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Exit mobile version