26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिवसीय जूट बैग निर्माण प्रशिक्षण शुरू

पीरटांड़ प्रखंड की चिरकी पंचायत के पथलघटिया गांव में नाबार्ड प्रायोजित जागो फाउंडेशन ने 20 दिवसीय जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू किया.

मधुबन

. पीरटांड़ प्रखंड की चिरकी पंचायत के पथलघटिया गांव में नाबार्ड प्रायोजित जागो फाउंडेशन ने 20 दिवसीय जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू किया. शिविर में पथलघटिया की महिला स्वयं सहायता समूह से जुडी 30 महिलाएं भाग ले रही हैं. नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर बैंकों से जोड़ा जाता है. उन्हें जहां सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि महिलाएं स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके. साथ ही अपना घर-परिवार व समाज के विकास में अपनी भागीदारी बनें. जागो फाउंडेशन गिरिडीह के बीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. प्रशिक्षिका रिजवाना खातून, चिंता कुमारी आदि ने संबोधित किया. संचालन संस्था के राजू महतो ने किया व धन्यवाद ज्ञापन गेंदो प्रसाद वर्मा ने किया.

20 दिवसीय प्रशिक्षण में जोड़

युवक-युवतियों को दिया जायेगा स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण

सरिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान उद्यमी कल्याण शिक्षण संस्थान कार्यालय धुर्वा रांची झारखंड के तत्वाधान में पंचायत के शिक्षित युवक व युवतियों को स्वास्थ्य के मामले में स्वावलंबी बनाना है. इस उद्देश्य से ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करने तथा स्वास्थ्य के मामलों में अन्य जन कल्याणकारी उचित परामर्श देने के लिए पंचायत सचिवालय चिरूवा में एक माह के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. प्रशिक्षित होने का सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. साथ ही युवक-युवतियों को स्वास्थ्य परियोजना में निकलने वाली नियुक्तियों में प्रशिक्षितों को सहयोगी के रूप में प्राथमिकता मिलेगी. प्रशिक्षण में सहयोग स्वरूप सामान्य के लिए 205 रुपए तथा महिलाओं व दिव्यांग के लिए 185 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें