आर्थिक संकट में हैं मुंबई में फंसे गोदोडीह के 20 मजदूर

राजधनवार : धनवार प्रखंड क्षेत्र के गोदोडीह गांव के बीस मजदूर कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में मुंबई के उल्हासनगर, मंगलमूर्ति कॉलोनी में फंस गये हैं. पैसा और राशन खत्म होने के बाद अब इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. फोन पर मो. शाहिद ने प्रभात खबर को बताया कि उनके […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 5:27 AM

राजधनवार : धनवार प्रखंड क्षेत्र के गोदोडीह गांव के बीस मजदूर कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में मुंबई के उल्हासनगर, मंगलमूर्ति कॉलोनी में फंस गये हैं. पैसा और राशन खत्म होने के बाद अब इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. फोन पर मो. शाहिद ने प्रभात खबर को बताया कि उनके साथ मंसूर, अब्बास, अफजल, हबीब, जमरुद्दीन, मनौवर, सरवर, हैदर, इरफान आदि लगभग बीस लोग लॉकडाउन में फंसे हैं.

सभी वहां बैग बनाते-बेचते हैं. कहा कि लॉकडाउन में काम-काज तो बंद है ही, बाहर निकलने की भी पाबंदी है. सरकारी स्तर पर कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही. लोगों ने झारखंड सरकार और गिरिडीह उपयुक्त से महाराष्ट्र सरकार से संपर्क कर जल्द-से जल्द भोजन-पानी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version