बिरनी में 20 घंटे ब्लैक आउट, परेशान रहे लोग
बिरनी प्रखंड में शनिवार की दोपहर करीब तीने बजे आयी आंधी-पानी से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. आंधी-पानी के कारण कई बिजली के पोल टूटकर गिर गये.
बिरनी. बिरनी प्रखंड में शनिवार की दोपहर करीब तीने बजे आयी आंधी-पानी से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. आंधी-पानी के कारण कई बिजली के पोल टूटकर गिर गये. इसके कारण बिरनी प्रखंड के अधिकांश क्षेत्रों में 20 घंटा ब्लैक आउट रहा. जबकि, कई ऐसे क्षेत्र है जहां अभी बिजली बहाल करने को लेकर बिजली कर्मी लगातार कार्य में लगे हुए हैं. ऐसे गांवों में अभी तक बिजली नहीं आयी है. 20 घंटा बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के घरों में लगा इन्वर्टर जवाब दे दिया. बिजली नहीं रहने से लोग पानी के लिए भी काफी परेशान रहे. वहीं, मोबाइल चार्ज करने में भी लोगों को परेशानी हुई. 20 घंटे के बाद जब बिजली आने पर लोगों ने राहत का सांस ली. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आयी तेज आंधी-तूफान से दर्जनों बिजली के पोल व तार टूट गये थे. लगातार काम करते हुए 19-20 घंटा में पुनः बिजली नियमित की गयी है. कुछ ऐसे गांव हैं जहां बिजली आपूर्ति चालू करने के लिए कर्मी लगे हुए है. मालूम रहे कि आंधी-तूफान के कारण प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में दर्जनों घरों पर पेड़ व पेड़ की टहनियां गिर जाने से क्षति हुई है, तो कई पोल्ट्री फार्म पर लगे एस्बेस्टस आंधी में उड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है