अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर बीस सूत्री की बैठक स्थगित

20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीब उद्दीन ने कहा कि पिछली बैठक में भी कई विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था और हिदायत भी दी गई थी. इसके बावजूद इस बार की बैठक में भी कई विभाग के अधिकारी नदारद हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:17 PM

तिसरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीबउद्दीन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी और बीडीओ मनीष कुमार उपस्थित थे. लेकिन कई विभागों को अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने से बैठक स्थगित कर दी गयी. इस अवसर पर 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीब उद्दीन ने कहा कि पिछली बैठक में भी कई विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था और हिदायत भी दी गई थी. इसके बावजूद इस बार की बैठक में भी कई विभाग के अधिकारी नदारद हैं. यह एक गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि आरईओ के कोई अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं है. और यहां तिसरी में उक्त विभाग के कई पथ पहले ही बरसात में टूट गये हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. लेकिन यहां सुनेगा कौन. उन्होंने कहा कि तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का करोड़ों की लागत से भव्य भवन बना हुआ है, लेकिन यहां के मरीजों को दवाई नहीं मिल पाती है. यहां तक कि इस अस्पताल में मलेरिया, सुगर आदि की भी जांच नहीं हो पा रही है. इसे सुधारने की जरूरत है. उन्होंने तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अधूरे भवन को पूर्ण कराया जाये. ताकि छात्राओं को परेशानी न हो. कहा कि बैठक में उपस्थित नहीं होने वालों को शो कॉज किया जाय. उन्होंने कहा कि 20 सूत्री की बैठक को गंभीरता से नहीं लेने वालों के उपर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड में नल जल योजना पूरी तरह से फेल हो गया है. संवेदक की ओर से किसी तरह से केवल खानापूर्ति की गयी है. तिसरी के लोगों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. न ही लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि तिसरी प्रखंड में किए गए नल-जल योजना का उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इसके बाद दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. चूंकि उक्त विभाग के कनीय अभियंता भी बैठक में उपस्थित नहीं थे. इस कारण कई जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई. मौके पर वनपाल अमर विश्वकर्मा, अंचल निरीक्षक सुधाकर शर्मा, कनीय अभियंता बीरेंद्र कुमार, कनीय अभियंता संजय कुमार साहू, कनीय अभियंता दीपक चौधरी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल, गंगाराम टुडू, रामेश्वर चौधरी, नारायण यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version