विकास से ही दूर होगी क्षेत्र की समस्या: डॉ. अहमद

चित्र परिचय-12. जनसंपर्क में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अहमद व अन्यगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि विकास से ही क्षेत्र की जन समस्याएं दूर होगी. किसी के बयान से विकास संभव नहीं है. वे बुधवार को गांडेय विस क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से मुखातिब थे. डॉ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:03 PM

चित्र परिचय-12. जनसंपर्क में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अहमद व अन्यगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि विकास से ही क्षेत्र की जन समस्याएं दूर होगी. किसी के बयान से विकास संभव नहीं है. वे बुधवार को गांडेय विस क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से मुखातिब थे. डॉ. अहमद ने कहा कि जनता विकास चाहती है और वे स्वयं विकास के प्रति गंभीर रहे हैं. इस दौरान डॉ. अहमद ने भलुआ, बुधुडीह, गजकुंडा, फुलझरिया, करमई-सलैया, बांकी, रानाटांड़, हरला, अहिल्यापुर, पर्वतपुर आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो. यासीन, कारू पाठक, मो. अकबर, प्रमोद राम, दिगंबर पाठक, मो. अनवर, जोधन महतो, मो. जाकिर, मो. हैदर अली आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version