प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

गांडेय विधान सभा क्षेत्रगांडेय. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र का दौरा किये जाने से माहौल चुनावमय हो गया है. झाविमो : झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने कई क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क किया. श्री स्वर्णकार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:03 PM

गांडेय विधान सभा क्षेत्रगांडेय. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र का दौरा किये जाने से माहौल चुनावमय हो गया है. झाविमो : झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने कई क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क किया. श्री स्वर्णकार ने कहा कि राज्य के विकास के लिए जनता की नजर इस बार बाबूलाल मरांडी की ओर है. उन्होंने लोगों से विकास के लिए सहयोग की अपील की. इस क्रम में उन्होंने गांडेय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. दौरे में उनके साथ महेश स्वर्णकार, राजू राणा, राज पाठक, सहदेव राणा, सदानंद राम, सरभू मोदी समेत कई मौजूद थे.झाविद : झाविद प्रत्याशी यूनुस अंसारी ने बुधवार को प्रखंड के भलुआ, गांडेय, अहारडीह, महेशमुंडा, बड़कीटांड़, देवनडीह, पांडेयडीह आदि गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों से मुलाकात की. मौके पर उनके साथ हलीम सरदार, मो. मुस्तफा, मो. समीद, मो. मुख्तार, मो. नौशाद समेत कई मौजूद थे.झारखंड पार्टी : झापा प्रत्याशी मुमताज अंसारी ने बुधवार को विस क्षेत्र के भदवा, कोयरीडीह, जामजोरी, रसनजोरी, लक्षुडीह, पहरीडीह, लाडुदह, गोराडीह आदि गांवों का दौरा किया. मुमताज अंसारी ने कहा कि हार के डर से विपक्षी दल तरह-तरह की अफवाह फैला रहे हैं. लेकिन आम अवाम को ठगने वालों को जनता पहचान चुकी है और समय पर सबक सिखायेगी. मौके पर मो. क्यूम, मो. इनामुल हक, मो. मुस्तकीम समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version