लक्ष्मण के प्रचार में तमिलनाडु की टीम

चित्र परिचय: 27- जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह राजधनवार. तमिलनाडु से आयी आठ सदस्यीय टीम ने पलमरुआ व जमामो में राजधनवार से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के लिए प्रचार किया. टीम में साहुल हमीद, बशीर, हाजी रफीक अहमद, सद्दाम हुसैन, मंसूर अली आदि शामिल हैं. टीम ने ग्रामीणों से अपील में भाजपा के सेकुलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:03 PM

चित्र परिचय: 27- जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह राजधनवार. तमिलनाडु से आयी आठ सदस्यीय टीम ने पलमरुआ व जमामो में राजधनवार से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के लिए प्रचार किया. टीम में साहुल हमीद, बशीर, हाजी रफीक अहमद, सद्दाम हुसैन, मंसूर अली आदि शामिल हैं. टीम ने ग्रामीणों से अपील में भाजपा के सेकुलर होने की बात कही तथा कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के मार्ग पर चल पड़ा है. इसी पार्टी के नेतृत्व में झारखंड का विकास भी संभव होगा. उन्होंने तमाम अवाम से जाति, धर्म व पार्टी भावना से ऊपर उठ कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन करने की अपील की. कार्यक्रम में प्रत्याशी के साथ सुबोध राय, उदय सिंह व स्थानीय ग्रामीण मो अजीम, मो गुलाम, मो शकुर, इम्तियाज, तैयब, बरकतउल्लाह, अकबर, शाबीर, शिराज, गुलाम, मुस्तफा, इलियास, खुर्शीद, समरेश, अख्तर, सुनील शर्मा, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version