भाजपा ने झारखंड को लूटने का काम किया : श्रवण

चित्र परिचय : 25. पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश प्रभारीइसरी बाजार. जदयू के झारखंड प्रभारी सह बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बनने के बाद दस वर्षों तक भाजपा ने राज्य को लूटा है. इस दौरान झारखंड की तसवीर और तकदीर तो नहीं बदली लेकिन भाजपा नेताओं की संपत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:03 PM

चित्र परिचय : 25. पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश प्रभारीइसरी बाजार. जदयू के झारखंड प्रभारी सह बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बनने के बाद दस वर्षों तक भाजपा ने राज्य को लूटा है. इस दौरान झारखंड की तसवीर और तकदीर तो नहीं बदली लेकिन भाजपा नेताओं की संपत्ति कई गुना बढ़ गयी. श्री कुमार बुधवार को इसरी बाजार स्थित जदयू प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड के भाजपा नेताओं की संपत्ति की निष्पक्ष जांच हो जाए तो आम जनता को पता चल जायेगा कि अलग राज्य बनने के बाद यहां शासन करने वालों ने किस बेदर्दी से झारखंड को लूटा है. भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ का सहारा लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई है. चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र्र मोदी ने बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन अब सरकार एक वर्ष तक नयी नौकरी में रोक लगाने की बात कह रही है. सौ दिनों के भीतर काला धन वापस लाकर गरीबों के खाते में 10-15 लाख रुपये जमा कराने का वायदा तो किया गया था. परंतु प्रधानमंत्री बनने के पांच माह के बाद प्रधानमंत्री कह रहे है कि देश के बाहर कितना काला धन है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास, अमन व शांति के लिए जदयू, कांग्रेस व राजद महागंठबंधन की सरकार की जरूरत है. मौके पर बिहार प्रदेश जदयू के महासचिव त्रिनयन सिंह, डुमरी के प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी, याकूब अंसारी, केशव यादव, मंसूर आलम, यूसुफ अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, नसीम अंसारी आदि उपस्थित थे.