भाकपा माले ने की नुक्कड़ सभा
चित्र परिचय: 15- जनसंपर्क करते माले प्रत्याशी अशोक पासवान जमुआ. भाकपा माले ने गुरुवार को कारोडीह व जमुआ चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. माले प्रत्याशी अशोक पासवान ने कहा कि जनता के अधिकार के लिए पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है. उन्होंने कहा कि जमुआ के पूर्व बीडीओ ने एक साजिश के तहत […]
चित्र परिचय: 15- जनसंपर्क करते माले प्रत्याशी अशोक पासवान जमुआ. भाकपा माले ने गुरुवार को कारोडीह व जमुआ चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. माले प्रत्याशी अशोक पासवान ने कहा कि जनता के अधिकार के लिए पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है. उन्होंने कहा कि जमुआ के पूर्व बीडीओ ने एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने का काम किया था. वे मजदूरों की मजदूरी मांगने के लिए गये हुए थे. जनता दल-बदलुओं को देख रही है. समय पर इसका जवाब देगी. अशोक पासवान का जगह-जगह स्वागत किया गया. मौके पर पंकज कुमार यादव, सुरेंद्र प्रताप, मीना दास, राजेश दास, जैनुल अंसारी, रामेश्वर ठाकुर, रीतलाल प्रसाद वर्मा, अभिमन्यु राय, मो आलम, हासीब जावेद आदि लोग मौजूद थे.