झामुमो प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

बेंगाबाद. गांडेय विस के झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन ने गुरुवार को प्रखंड के ओझाडीह, ताराटांड़, पेसराटांड़, विसनीशरण, खरगडीहा, फुफंदी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो नेता नागेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि गांडेय विस में झामुमो को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू ने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:03 PM

बेंगाबाद. गांडेय विस के झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन ने गुरुवार को प्रखंड के ओझाडीह, ताराटांड़, पेसराटांड़, विसनीशरण, खरगडीहा, फुफंदी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो नेता नागेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि गांडेय विस में झामुमो को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू ने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में झामुमो की सरकार बनेगी. क्षेत्र का विकास झामुमो से ही संभव है. मौके पर चंदन किस्कू, पंकज मंडल, चुन्नूलाल मुर्मू, बालदेव यादव, किशोरी राम, कैशो रविदास, बालेश्वर सिंह, अमर किस्कू, पाचू शर्मा, नकुल रविदास, बैजू रविदास, बालेश्वर हेंब्रम, परमेश्वर हेंब्रम, अब्दुल अंसारी, शिबू किस्कू, महालाल मुर्मू, मनोज मरांडी, गंगाधर सिंह, ललन हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version