रैली निकाल कर बच्चों ने लोगों को किया जागरूक
बिरनी. मतदाता जागरूकता को लेकर बिरनी प्रखंड के प्लस टू उवि पलांैजिया के छात्रों ने गुरुवार को रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली विद्यालय परिसर से प्रखंड मुख्यालय तक होते हुए विराजपुर मोड़ तक निकाली गयी. इस दौरान बच्चे ‘पहले मतदान उसके बाद जलपान’, जात-पात को छोड़ कर…, मारो वोट […]
बिरनी. मतदाता जागरूकता को लेकर बिरनी प्रखंड के प्लस टू उवि पलांैजिया के छात्रों ने गुरुवार को रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली विद्यालय परिसर से प्रखंड मुख्यालय तक होते हुए विराजपुर मोड़ तक निकाली गयी. इस दौरान बच्चे ‘पहले मतदान उसके बाद जलपान’, जात-पात को छोड़ कर…, मारो वोट की चोट आदि नारे लगा रहे थे.
मौके पर प्रधानाध्यापक श्यामदेव राय, रंजीत राय, अजय वर्मा, बंधु दास, राजकुमार प्रसाद, विजय राय, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार समेत कई बच्चे शामिल थे़