झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने किया रोड शो

चित्र परिचय-16. रोड शो करते झाविमो प्रत्याशी व अन्यगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने गुरुवार को गांडेय बाजार में रोड कर आम लोगों से सहयोग की अपील की. रोड में प्रत्याशी के अलावा पार्टी के केंद्रीय नेता प्रणव वर्मा समेत कई मौजूद थे. श्री स्वर्णकार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:03 PM

चित्र परिचय-16. रोड शो करते झाविमो प्रत्याशी व अन्यगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने गुरुवार को गांडेय बाजार में रोड कर आम लोगों से सहयोग की अपील की. रोड में प्रत्याशी के अलावा पार्टी के केंद्रीय नेता प्रणव वर्मा समेत कई मौजूद थे. श्री स्वर्णकार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गांडेय बाजार समेत मोहनडीह, गांधीनगर, मोहदा मोड़, मसजिद मुहल्ला समेत कई क्षेत्रों में रोड शो किया. इसके पूर्व गांडेय मुख्य बाजार में झाविमो प्रत्याशी व पार्टी नेता प्रणव वर्मा ने संयुक्त रूप से चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि झारखंड गठन के बाद पहले 28 महीने के कार्यकाल में जो विकास हुआ उसे दुहराना है तो बाबूलाल मरांडी को सीएम बनाना होगा. मौके पर प्रणव वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर चुनाव मैदान में उतरने की नसीहत दी. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में झावियुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मिश्र, प्रखंड महामंत्री अजय गुप्ता, देवीश्वर सोरेन, उसमान अंसारी, तेजो रविदास, मोहन स्वर्णकार, मनोज सिंह, वासुदेव सिंह, मुन्ना मंडल, मनोज मंडल, सुखदेव मंडल, महेश स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version