मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार
गिरिडीह. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डुमरी डाक बंगला परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, विद्यालय समितियों के सदस्य, प्रेरक, एनजीओ के सदस्यों ने भाग लिया. सर्व शिक्षा अभियान के एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा […]
गिरिडीह. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डुमरी डाक बंगला परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, विद्यालय समितियों के सदस्य, प्रेरक, एनजीओ के सदस्यों ने भाग लिया. सर्व शिक्षा अभियान के एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में समस्त शक्तियां जनता में निहित है. जनता को सरकार चुनने का अवसर प्राप्त है तथा यह अवसर 5 वर्षों में एक बार ही आता है. जिम्मेवार व अच्छी सरकार चुनने के लिए जनता को आगे आना होगा. स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पुरेंद्र विक्रम शाही ने मतदान अवश्य करने की अपील लोगों से की. उन्होंने इवीएम के संचालन व चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान करना हमारा संकल्प है. इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलायी. साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.