झामुमो प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा

चित्र परिचय-9. जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनूगिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में सुदिव्य कुमार सोनू ने बरवाडीह, बुढि़याखाद, मोती मुहल्ला, ताराटांड़, डाड़ीडीह, कमलजोर, अंबाटांड़, परातडीह, पतरोडीह समेत कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:03 PM

चित्र परिचय-9. जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनूगिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में सुदिव्य कुमार सोनू ने बरवाडीह, बुढि़याखाद, मोती मुहल्ला, ताराटांड़, डाड़ीडीह, कमलजोर, अंबाटांड़, परातडीह, पतरोडीह समेत कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. श्री सोनू ने कहा कि झामुमो जन आंदोलन की पार्टी रही है. साथ ही जनता के हित के लिए हमेशा संघर्षशील रही है. जनसंपर्क अभियान में झामुमो के कई नेता-कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.