बराती वाहन पलटा, एक की मौत
तीन लोग घायलबेंगाबाद. बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर करमजोरा मोड़ के पास शुक्रवार को एक बराती वाहन के पलटने से वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं वाहन पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि सुमो विक्टा से कुछ बराती मधुपुर के नैयाडीह गांव से धनबाद […]
तीन लोग घायलबेंगाबाद. बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर करमजोरा मोड़ के पास शुक्रवार को एक बराती वाहन के पलटने से वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं वाहन पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि सुमो विक्टा से कुछ बराती मधुपुर के नैयाडीह गांव से धनबाद के निरसा गये थे. लौटने के क्रम में वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाने से वाहन पलट गया. घटना में वाहन चालक निताई मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि वाहन पर सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद थाना प्रभारी राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया. वाहन को जब्त कर बेंगाबाद थाना लाया गया है.