जैन उच्च विद्यालय के बच्चों ने निकाली रैली
मधुबन. मधुबन के विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक रामपद पंडित ने किया,. रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां लिये हुए थे और पहले मतदान फिर जलपान के नारे लगा रहे थे. मौके पर चंदन तिवारी, ललन कुमार आचार्य, […]
मधुबन. मधुबन के विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक रामपद पंडित ने किया,. रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां लिये हुए थे और पहले मतदान फिर जलपान के नारे लगा रहे थे. मौके पर चंदन तिवारी, ललन कुमार आचार्य, महेश पांडेय, लखीकांत मंडल, प्रवीण कुमार यादव, गणेश झा, परमेश्वर झा, असीम माजी, प्रवीण कुमार माजी, विनोद मंडल आदि लोग मौजूद थे.