विकास के लिए झामुमो का साथ दें : सालखन

चित्र परिचय-10. जनसंपर्क अभियान में शामिल झामुमो प्रत्याशी व अन्यगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जनता उनके कार्यकाल से भली भांति परिचित है. क्षेत्र के बेहतर विकास के लिये झामुमो का साथ दें. उन्होंने आदिवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

चित्र परिचय-10. जनसंपर्क अभियान में शामिल झामुमो प्रत्याशी व अन्यगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जनता उनके कार्यकाल से भली भांति परिचित है. क्षेत्र के बेहतर विकास के लिये झामुमो का साथ दें. उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को हडि़या मडि़या के सेवन से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि लोग विपक्षियों के बहकावे में न आयें. सोरेन ने गोंदलीटांड़, चरघरा, हड़माडीह,धर्मपुर, चिरुडीह, गांडेय, लोहारी व बंधाबाद में जनसंपर्क किया. उनके साथ जिप सदस्य हीरालाल मुर्मू, धनेश्वर मंडल, हलधर राय, महालाल सोरेन, प्रधान हांसदा, भैरो वर्मा, संजय तिवारी, दिलीप मिस्त्री, मो. शब्बीर, भागवत सिंह, लीलाधर यादव, शक्त्ि चौधरी, मोहन मुर्मू, हीरालाल टुडू, सुधीर कुमार सिंह, शंभु वर्मा, रवींद्र वर्मा भी थे.

Next Article

Exit mobile version