शराब भट्ठी को किया नष्ट, एक गिरफ्तार
इसरी बाजार. विधानसभा चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के खांखी कला में महुआ शराब के एक अवैध अड्डे पर छापामारी की. डुमरी के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी पवन कुमार मंडल के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान टीम ने शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया […]
इसरी बाजार. विधानसभा चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के खांखी कला में महुआ शराब के एक अवैध अड्डे पर छापामारी की. डुमरी के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी पवन कुमार मंडल के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान टीम ने शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया और चार जार जावा महुआ व पांच लीटर शराब जब्त की. पुलिस ने मौके से शराब अड्डा के संचालक दुखी यादव को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी के दौरान उड़नदस्ता टीम के प्रभारी पदाधिकारी भरत मांझी, डुमरी थाना के एसआइ वाई राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.