चित्र परिचय-34. पत्रकारों से बातचीत करते डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा व एसपी क्रांति कुमार व अन्यगिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि आसन्न विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से कराने के लिये जिला प्रशासन तैयार है. डीसी डा. वर्मा शनिवार को सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. डीसी ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की उपलब्धियों को भी गिनाया. डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिये 27 आदर्श मॉडल केंद्र बनाये गये हैं, जहां मतदाताओं के बैठने व पानी की व्यवस्था रहेगी. कई मतदाताओं को फूल व गिफ्ट देने की व्यवस्था रहेगी. डीसी ने कहा कि 80 बूथों पर ऑन लाइन व्यवस्था की गयी है. इसपर जिला प्रशासन नजर रखेगा. एसपी क्रांति कुमार ने कहा कि अब तक 4 सौ लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं. 13 लाख 83 हजार 575 रुपये कैश बरामद हुए हैं. छह अवैध हथियार को बरामद किया गया है और 3010 लीटर अवैध शराब भी जब्त किये गये हैं. 4298 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन , सामान्य प्रेक्षक व डीपीआरओ बीरु प्रसाद कुशवाहा भी मौजूद थे.
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रशासन तैयार: डीसी
चित्र परिचय-34. पत्रकारों से बातचीत करते डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा व एसपी क्रांति कुमार व अन्यगिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि आसन्न विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से कराने के लिये जिला प्रशासन तैयार है. डीसी डा. वर्मा शनिवार को सभाकक्ष में पत्रकारों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement