निजामुद्दीन ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

तिसरी. धनवार के विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को चुनाव कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया. मौके पर प्रत्याशी सफीक अंसारी व झाविस की अध्यक्ष कंचन कुमारी मौजूद थी. कहा कि उनके बढ़ते जनाधार से विरोधी बौखला गये थे और एक साजिश के तहत उनका नामांकन रद्द करा दिया. कहा कि उन्होंने यहां अनुमंडल दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

तिसरी. धनवार के विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को चुनाव कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया. मौके पर प्रत्याशी सफीक अंसारी व झाविस की अध्यक्ष कंचन कुमारी मौजूद थी. कहा कि उनके बढ़ते जनाधार से विरोधी बौखला गये थे और एक साजिश के तहत उनका नामांकन रद्द करा दिया. कहा कि उन्होंने यहां अनुमंडल दिये हैं और तिसरी में पावर ग्रिड की रुपरेखा तैयार की. जनता सबकुछ जानती है और सफीक अंसारी के हाथ को मजबूत करने के लिये आगे आ चुकी है. प्रत्याशी सफीक अंसारी ने कहा कि निजामुद्दीन अंसारी के साथ साजिश करने वालों का सपना चूर चूर हो जायेगा. कंचन कुमारी ने कहा कि निजामुद्दीन अंसारी ने क्षेत्र में कई कार्य किये थे. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकु वर्णवाल, मो. नईमउद्दीन, नारायण यादव, मुरली वर्णवाल, मो. अहमदी अंसारी, सनाउल्लाह रजा, बैकुंठ प्र. गुप्ता, उमेश राम, ममियुस हेम्ब्रम, नरेश शर्मा, क्यूम अंसारी, लक्ष्मी वर्मा, मो. करीम, गुल्ली मियां, मो. अजीम, इदरीश मियां, मनोज यादव, ब्रह्मदेव रविदास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version