जेसीबी जलाने का आरोपी गिरफ्तार
जमुआ. जमुआ थाना पुलिस ने कारोडीह में जेसीबी जलाने के आरोपी मो अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की रात कारूडीह के सलामत मियां ने अपने गांव के अब्बास अंसारी पर जेसीबी जलाने का आरोप लगाया था. सलामत का कहना था कि उसे पहले भी बर्बाद करने की धमकी दी गयी थी. थाना प्रभारी […]
जमुआ. जमुआ थाना पुलिस ने कारोडीह में जेसीबी जलाने के आरोपी मो अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की रात कारूडीह के सलामत मियां ने अपने गांव के अब्बास अंसारी पर जेसीबी जलाने का आरोप लगाया था. सलामत का कहना था कि उसे पहले भी बर्बाद करने की धमकी दी गयी थी. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया की इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.