44 हजार नगदी समेत दो पेटी शराब चोरी

सरिया : विवेकानंद मोड़ स्थित विदेशी शराब की दुकान में शनिवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़ कर नगदी समेत 60 हजार रुपये की शराब की चोरी कर ली. शराब विक्रेता संतोष सिंह ने सरिया थाना में चोरी की सूचना दी है.... बताया कि उनकी दुकान के बॉक्स में रखे 43 हजार 980 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

सरिया : विवेकानंद मोड़ स्थित विदेशी शराब की दुकान में शनिवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़ कर नगदी समेत 60 हजार रुपये की शराब की चोरी कर ली. शराब विक्रेता संतोष सिंह ने सरिया थाना में चोरी की सूचना दी है.

बताया कि उनकी दुकान के बॉक्स में रखे 43 हजार 980 रुपये और दो पेटी शराब (कीमत 14,400 रुपये) चोर ले गय़े मौके पर पहुंची सरिया पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पैसे का बॉक्स दुकान से 200 मीटर दूर एक नाली में पड़ा मिला. हालांकि रुपये गायब थ़े.