गरम पानी से बच्ची झुलसी —
इसरी बाजार. निमियाघाट थाना क्षेत्र के तेलियाटुंडा में मंगलवार को गरम पानी से एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. तेलियाटुंडा निवासी भगलू साव की नौ वर्षीय पुत्री चमेली कुमारी घर में रखे गरम पानी से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे आनन-फानन में डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. […]
इसरी बाजार. निमियाघाट थाना क्षेत्र के तेलियाटुंडा में मंगलवार को गरम पानी से एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. तेलियाटुंडा निवासी भगलू साव की नौ वर्षीय पुत्री चमेली कुमारी घर में रखे गरम पानी से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे आनन-फानन में डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.