सर्पदंश से युवक गंभीर–
इसरी बाजार. डुमरी थाना क्षेत्र के भोलवाडीह कल्हाबार में मंगलवार को टेकलाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र मंगरू सिंह को जहरिले सांप ने डस लिया. वह शौच के लिए सुबह खेत की ओर निकला था. इसी दौरान घटना घटी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसे बेहतर […]
इसरी बाजार. डुमरी थाना क्षेत्र के भोलवाडीह कल्हाबार में मंगलवार को टेकलाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र मंगरू सिंह को जहरिले सांप ने डस लिया. वह शौच के लिए सुबह खेत की ओर निकला था. इसी दौरान घटना घटी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.