झामुमो के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
बगोदर विसबदलाव के मूड में जनता : छोटेलालबिरनी. झामुमो के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बगोदर विस से झामुमो प्रत्याशी छोटेलाल यादव ने मंगलवार को किया़ इस दौरान श्री यादव ने कहा कि 14 माह में जो झामुमो की सरकार ने जो विकास किया है किसी अन्य दलों ने नहीं किया है़ जनता बदलाव के मूड […]
बगोदर विसबदलाव के मूड में जनता : छोटेलालबिरनी. झामुमो के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बगोदर विस से झामुमो प्रत्याशी छोटेलाल यादव ने मंगलवार को किया़ इस दौरान श्री यादव ने कहा कि 14 माह में जो झामुमो की सरकार ने जो विकास किया है किसी अन्य दलों ने नहीं किया है़ जनता बदलाव के मूड में है. मौके पर कैलाश पासवान, सत्यदेव यादव, राजकुमार नारायण सिंह, छोटी सिंह, महेश यादव, रामचंद्र यादव, आशिष पांडेय, रघुनंदन वर्णवाल, नारायण यादव आदि मौजूद थे.