माले कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

बगोदर विससरिया. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कुसमर्जा, बरवाडीह तथा मोकामो गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बगोदर क्षेत्र में व्याप्त भय, भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाकपा माले गरीब-गुरबों की पार्टी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:03 PM

बगोदर विससरिया. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कुसमर्जा, बरवाडीह तथा मोकामो गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बगोदर क्षेत्र में व्याप्त भय, भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाकपा माले गरीब-गुरबों की पार्टी है़ मौके पर आसिफ अंसारी, श्रीराम चौधरी, मुश्ताक अंसारी, सरबर खान, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे.