बसपा प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा
धनवार विसचित्र परिचय : 36- दौरा करते बसपा प्रत्याशी दिनेश कुमार दास तिसरी. धनवार विस से बसपा प्रत्याशी दिनेश कुमार दास ने मंगलवार को तिसरी प्रखंड के खिजुरी, धावाटांड़, तिसरी, चंदौरी, भुराई आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मायावती की हाथों को मजबूत करने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि बसपा […]
धनवार विसचित्र परिचय : 36- दौरा करते बसपा प्रत्याशी दिनेश कुमार दास तिसरी. धनवार विस से बसपा प्रत्याशी दिनेश कुमार दास ने मंगलवार को तिसरी प्रखंड के खिजुरी, धावाटांड़, तिसरी, चंदौरी, भुराई आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मायावती की हाथों को मजबूत करने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि बसपा ही झारखंड का विकास कर सकती है. दौरे में विजय कुमार, अशोक दास, सरमन तुरी, राजेश दास, लालजीत दास, अरुण पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. बसपा प्रत्याशी ने