अधिकारियों ने लिया बूथों का जायजा
356 केंद्रों में दीवार लेखन का निर्देश गिरिडीह. गिरिडीह विधानसभा के प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जुल्फिकार अली व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने शुक्रवार को सदर प्रखंड में कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्र संख्या 186, 187, 198, 199, 200, 208, 209, 210 व […]
356 केंद्रों में दीवार लेखन का निर्देश गिरिडीह. गिरिडीह विधानसभा के प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जुल्फिकार अली व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने शुक्रवार को सदर प्रखंड में कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्र संख्या 186, 187, 198, 199, 200, 208, 209, 210 व 211 के बीएलओ को 24 घंटे के अंदर दीवार लेखन करने एवं उसपर मतदान का समय तथा तिथि अंकित करने का सख्त निर्देश दिया. इस क्रम में सदर प्रखंड के सभी 356 बूथों में 24 घंटों में अनिवार्य रूप से दीवार लेखन पूरा करने को कहा. सख्त ताकीद के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बीइइओ को मॉनीटरिंग करने का भी निर्देश दिया है. इधर बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को सदर प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक होगी. उक्त बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, रैंप आदि सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया जायेगा.