राज्य का विकास नीतीश मॉडल से ही संभव : रिजवी
डुमरी विसजदयू चुनाव कार्यालय का उद्घाटनचित्र परिचय : 17. डुमरी. बस पड़ाव इसरी-डुमरी के पास शुक्रवार को जदयू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ऑल इंडिया झारखंड एकता मंच के सचिव प्रेम कुमार ने किया. मौके पर पार्टी प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी ने कहा कि झारखंड का विकास नीतीश मॉडल से ही हो सकता है. अलग […]
डुमरी विसजदयू चुनाव कार्यालय का उद्घाटनचित्र परिचय : 17. डुमरी. बस पड़ाव इसरी-डुमरी के पास शुक्रवार को जदयू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ऑल इंडिया झारखंड एकता मंच के सचिव प्रेम कुमार ने किया. मौके पर पार्टी प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी ने कहा कि झारखंड का विकास नीतीश मॉडल से ही हो सकता है. अलग राज्य बनने के बाद से अब तक सत्ता में शामिल दलों ने यहां के खजाने को केवल लूटने का काम किया है. किसी दल ने राज्य के विकास को प्राथमिकता नहीं दी. मौके पर मंच के अध्यक्ष हाजी दिल मोहम्मद ने डुमरी में जदयू, कांग्रेस व राजद महागंठबंधन के प्रत्याशी मौलाना रिजवी को समर्थन देने की घोषणा की. सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि जदयू महागंठबंधन को जनता का आशीर्वाद मिला तो यहां विकास के नये युग की शुरुआत होगी. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद भगत, धीरन सिंह, मंसूर आलम, मो. कलाम, अली मोहम्मद, मो. इसराइल, नूर हसन, कौशल परवेज, जलालुद्दीन अंसारी, आफताब आलम आदि मौजूद थे.
