धमर्निरपेक्षता को कमजोर करने की साजिश : सरफराज

चित्र परिचय : 3. जन संपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी डा सरफराज अहमदगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा सरफराज अहमद ने कहा कि भाजपा धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर करने की साजिश कर रही है. इस चुनाव में स्थानीय जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को जन संपर्क अभियान के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:02 PM

चित्र परिचय : 3. जन संपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी डा सरफराज अहमदगांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा सरफराज अहमद ने कहा कि भाजपा धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर करने की साजिश कर रही है. इस चुनाव में स्थानीय जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को जन संपर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने कहा : भाजपा लोगों को सिर्फ बरगला रही है. जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा. जनहित में यूपीए सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा है. इसका फायदा विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा. श्री अहमद ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी की ही लहर चल रही है तो लोक सभा चुनाव में वे क्यों हार गये. उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन के कहने पर झारखंड में भाजपा ने कितने मुसलमानों को टिकट दिया है. इन सवालों का जवाब श्री हुसैन को जनता के बीच देना चाहिए. इसके पूर्व श्री अहमद ने लखनपुर, धावाटांड़, जरुआडीह समेत कई इलाकों का दौरा किया और कांग्रेस के समर्थन की अपील की. मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह, जैनुल अंसारी, मो. शमीम, लक्ष्मण सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version