भाजपा की बैठक में बूथ गठन पर चर्चा
मधुबन. शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडरो पंचायत मुख्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता शरद कुमार भक्त ने की. संचालन जोन प्रभारी पंचम सिंह ने किया. बैठक में मंडरो, हरलाडीह, सिमरकोठी व कुड़को पंचायत में बूथ गठन पर चर्चा हुई तथा गिरिडीह विस के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के हाथ को मजबूत करने […]
मधुबन. शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडरो पंचायत मुख्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता शरद कुमार भक्त ने की. संचालन जोन प्रभारी पंचम सिंह ने किया. बैठक में मंडरो, हरलाडीह, सिमरकोठी व कुड़को पंचायत में बूथ गठन पर चर्चा हुई तथा गिरिडीह विस के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के हाथ को मजबूत करने की अपील की गयी. मौके पर मनोज कुमार साहू, दीनदयाल सेन, मुन्नालाल उपाध्याय, विकास कुमार राय, वासुदेव मोदक, विद्याभूषण मिश्र, बैकुंठ पंडित, नरेंद्र राम, इमामुल अली, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे.