श्वेतांबर सोसाइटी के हरि राम के निधन पर शोक
मधुबन. मधुबन की जैन श्वेतांबर सोसाइटी में कार्यरत हरि राम का शुक्रवार को पालगंज स्थित आवास पर निधन हो गया. वे पालगंज के पूर्व सरपंच भी थे. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका दाह संस्कार कुलमती नदी पर किया गया. उनके निधन पर अंजनी कुमार, मनोज श्रीवास्तव, केडी सिंह, भोला श्रीवास्तव, बलीराम […]
मधुबन. मधुबन की जैन श्वेतांबर सोसाइटी में कार्यरत हरि राम का शुक्रवार को पालगंज स्थित आवास पर निधन हो गया. वे पालगंज के पूर्व सरपंच भी थे. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका दाह संस्कार कुलमती नदी पर किया गया. उनके निधन पर अंजनी कुमार, मनोज श्रीवास्तव, केडी सिंह, भोला श्रीवास्तव, बलीराम सिंह, सुजीत गुप्ता, मदन मोहन सिंह, झरी लाल महतो, कामदेव सिंह, रंजू सिंह, गिरधारी सिंह, गंदौरी सिंह, दीपक बेगानी, झूलन महतो, पुनीत महतो, पंचानंद राय, अजय भंडारी आदि ने शोक व्यक्त किया है.