हनी होली में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
गिरिडीह. हनी होली ट्रिनिटी स्कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने आकर्षक रंगोली बना कर सबका मन मोह लिया. प्रतियोगिता में पैंथर समूह को प्रथम स्थान, लेपर्ड्स को द्वितीय, जगुआर को तृतीय स्थान दिया गया. चीता समूह ने भी स्कूल का आकर्षक मोनोग्राम बनाया. प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से […]
गिरिडीह. हनी होली ट्रिनिटी स्कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने आकर्षक रंगोली बना कर सबका मन मोह लिया. प्रतियोगिता में पैंथर समूह को प्रथम स्थान, लेपर्ड्स को द्वितीय, जगुआर को तृतीय स्थान दिया गया. चीता समूह ने भी स्कूल का आकर्षक मोनोग्राम बनाया. प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अंजली, श्रेया, इरम, शिफत, चंदन, रिया, साक्षी, सलमा के अलावा प्राचार्य व सभी शिक्षक मौजूद थे.