झाविमो प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस क्रम में श्री स्वर्णकार ने ओझाडीह, केंदुआगढ़ा, फुफंदी, गमतरिया आदि गांवों में गये और लोगों से मिले. मौके पर मुख्य रूप से बुधन साव, प्रकाश मंडल, ललन यादव, अशोक स्वर्णकार, मनोज स्वर्णकार, दीपक यादव, […]
गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस क्रम में श्री स्वर्णकार ने ओझाडीह, केंदुआगढ़ा, फुफंदी, गमतरिया आदि गांवों में गये और लोगों से मिले. मौके पर मुख्य रूप से बुधन साव, प्रकाश मंडल, ललन यादव, अशोक स्वर्णकार, मनोज स्वर्णकार, दीपक यादव, कार्तिक रविदास, विरेंद्र दास आदि मौजूद थे.