गिरिडीह में 21674 बच्चों को मिला 199.28 क्विंटल चावल
जमुआ स्थित मध्य विद्यालय पोबी में छात्रा को पोषाहार देतीं शिक्षिका सरिता सिन्हा. गिरिडीह. जिले के 323 स्कूल के 21674 बच्चों के बीच शनिवार को 199.28 क्विंटल चावल का वितरण माता समिति के सदस्यों व स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने घर-घर जाकर किया है. इस संबंध में डीएसइ अरविंद कुमार ने बताया कि कक्षा एक से […]
जमुआ स्थित मध्य विद्यालय पोबी में छात्रा को पोषाहार देतीं शिक्षिका सरिता सिन्हा. गिरिडीह. जिले के 323 स्कूल के 21674 बच्चों के बीच शनिवार को 199.28 क्विंटल चावल का वितरण माता समिति के सदस्यों व स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने घर-घर जाकर किया है. इस संबंध में डीएसइ अरविंद कुमार ने बताया कि कक्षा एक से पांच में 15202 बच्चों के बीच 121.62 क्विंटल तथा कक्षा छह से आठ में 6472 बच्चों के बीच 77.66 क्विंटल चावल का वितरण किया गया. जबकि कक्षा एक से पांच में 293311 तथा कक्षा छह से आठ में 185034 की राशि खाते में ट्रांसफर की गयी. इसके अलावा अतिरिक्त पोषाहार के रूप में 140412 रुपये की राशि अंडा व फल के रूप में दी गयी है. डीएसइ ने सभी माता समिति के संयोजिका व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि चावल वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर-घर जाकर बच्चों को चावल मुहैया करायें.