माले प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
गांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने रविवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा : यहां प्रत्याशियों ने जनता को केवल वोट बैंक समझा है. यही वजह है कि गांडेय क्षेत्र आज विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो वे क्षेत्र […]
गांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने रविवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा : यहां प्रत्याशियों ने जनता को केवल वोट बैंक समझा है. यही वजह है कि गांडेय क्षेत्र आज विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो वे क्षेत्र के विकास व सम्मान के लिए काम करते रहेंगे. राजेश समर्थकों के साथ बलकुडीह, पुतरिया, गुलियाडीह, पहरमा, जोरासिमर, बुधुडीह, सुजना, पंचनटांड़, कोलडीह, गजकुंडा, रामपुर, सरोन, भाषपुर, सलैया, सिंहपुर आदि क्षेत्र के लोगों से मिले. अभियान में मुख्य रूप से रामराज पासवान, मनोज यादव, दशरथ वर्मा, अख्तर अंसारी, आफताब अंसारी, यमुना वर्मा आदि मौजूद थे.