मतदाता जागरूकता को निकाली साइकिल रैली
गिरिडीह. रविवार को नेहरू युवा केंद्र व प्रेरणा केंद्र गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गयी. झंडा मैदान से शुरू हुई साइकिल रैली आंबेडकर चौक, टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर वापस झंडा मैदान पहुंची. मौके पर प्रेरणा केंद्र के अरुण […]
गिरिडीह. रविवार को नेहरू युवा केंद्र व प्रेरणा केंद्र गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गयी. झंडा मैदान से शुरू हुई साइकिल रैली आंबेडकर चौक, टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर वापस झंडा मैदान पहुंची. मौके पर प्रेरणा केंद्र के अरुण कुमार ने लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान की अपील की. उन्होंने लोगों से आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करने को कहा. विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. रैली को सफल बनाने में प्रेरणा भारती, बंकिम कुमार रजक, कन्हैया कुमार, सन्नू कुमार, मुकेश कुमार दास, कृष्णा कु. वर्मा, सुनील बेसरा, जितेंद्र मुर्मू, विनोद हांसदा आदि मौजूद थे.